CG तीन अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल : आयुक्त एस प्रकाश बनाये गए परिवहन विभाग के सचिव, सीआर प्रसन्ना राज्यपाल के सचिव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। जिसके तहत परिवहन विभाग के आयुक्त एस प्रकाश को परिवहन विभाग में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं डॉक्टर सीआर प्रसन्ना को राज्यपाल के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। साथ ही आईएएस यशवंत कुमार को संसदीय कार्य विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।