बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां 3 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया गया. नाजुक हालत में मासूम बच्ची को सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. परीक्षण के दौरान बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सिरगिट्टी क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। क्षेत्र में रहने वाली 3 साल की बच्ची से पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग ने दुष्कर्म किया। इस घटना से मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को सिम्स के मर्च्युरी में रखवाया गया है। इस घटना को लेकर स्वजन और आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सिरगिट्टी थाने का घेराव कर दिया। घटना बन्नाक चौक के आसपास की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंगेली जिले में रहने वाले युवक पेशे से ड्राइवर है और सिरगिट्टी क्षेत्र में अपनी पत्नी व बच्चो के साथ रह रहा है। उसकी 3 साल की बच्ची रविवार की दोपहर घर के पास ही खेल रही थी। अचानक वह गायब हो गई। काफी समय तक जब वह मोहल्ले में नहीं दिखी तो उसके स्वजन उसे खोजने लगे। इस दौरान मालूम चला कि पड़ोस में ही रहने वाले एक किशोर बालक के साथ बच्ची खेलते दिखी थी। स्वजन उसके घर पहुंचे, जहां पर किशोर आपत्तिजनक हालत में बच्ची के साथ दिखा। इस दौरान बच्ची की स्थिति गंभीर दिखी, जिसे सिम्स ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्वजन और आक्रोशित भीड़ ने थाने में आरोपित पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बच्ची के शव को सिम्स के मर्च्युरी में रखवा दिया गया है।
बच्ची के गायब होने पर उसकी तलाश करते हुए स्वजन आरोपित के घर पहुंचे। जहां पर वह टायलेट में आपत्तिजनक स्थिति में मिला। वहीं पर मासूम बच्ची अचेत अवस्था में मृत पड़ी मिली। बताया जा रहा कि पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही।