CG पिकअप वाहन पलटा : 30 ग्रामीण घायल 5 की हालत गंभीर, बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीण

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम के समापन में ग्रामीणों को ला रही पिकअप वाहन पलट गई। घटना में 30 घायल है, जिसमें 5 की हालत गंभीर बताया जा रही है। बता दें कि आज समापन में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। कुआकोंडा थानाक्षेत्र के पालनार की घटना है।
इस घटना पर आदिवासी समाज ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि जो जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को लेकर जा रहे थे और जो जो अधिकारी इसमें शामिल है सभी के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज कर रिपोर्ट होना चाहिए। जिसका परिवार खत्म हुआ उसकी जिंदगी वापस नहीं मिलेगी पुनः एक बार सभी सोच के देखे कोई अपना घर का ही सदस्य होता तो कितना तकलीफ होता। इसी लिए इस प्रकार के से ऍफ़आईआर हो ताकि आगामी समय में जो जो अधिकारी इस प्रकार से सरकार के आयोजन को सफल बनाने हमरे लोगो को लोभ लालच दे कर लाते है उन्हें इस बात का हमेशा ध्यान रहेगा।