CG Nikay Chunav 2025 : BJP ने 24 घंटे के भीतर बदला अध्यक्ष पद का उम्मीदवार… जानिए क्यों ?

CG Nikay Chunav 2025 / रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों में किस कदर दबाव है, इसका अंदाजा इस बात से लग जाता है कि भाजपा ने 24 घंटे के भीतर गरियाबंद नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए अपना घोषित उम्मीदवार बदल दिया. कल तक जिस अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था, वहीं आज रिखीराम यादव को उम्मीदवार घोषित कर सबको चौंका दिया है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने आज अपने आधिकारिक अकाउंट से नगरीय निकाय के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें यह अहम बदलाव सामने आया. इस निर्णय के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.
रिखी राम यादव पिछले बार भी गरियाबंद पालिका अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. इस बार जब प्रशांत मानिकपुरी का नाम आया तो पार्टी के बड़े कार्यकर्ता चौंक गए. जिले के पैनल में रिखीराम का नाम भी था, लेकिन दूसरे के नाम ऐलान हुआ तो जिम्मेदारों को आक्रोश का सामना करना पड़ा. यही वजह है कि 24 घंटे के भीतर नाम परिवर्तित करना पड़ा.
