बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में हुई चाकूबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दिन दहाड़े बीच सड़क पर चाकू से हमला किया जा रहा है. इससे ये कहा जा सकता है कि शहर में बदमाशों और गुंडों के अंदर कानून का खौफ नहीं रह गया है.
बता दें कि सोमवार को गांधी चौक के पास दो स्कूटी सवार युवकों ने एक बाइक सवार युवक को साइड नहीं दिया. इसको लेकर पहले युवकों से उससे गालीगलौज कर विवाद किया. इतने में दोनों के बीच विवाद बढ़ा फिर स्कूटी सवार युवकों ने पास रखे चाकू से युवक पर हमला कर दिया. जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है.
चाकूबाजी की घटना में घायल युवक भानुप्रताप धूमा निवासी को मीडियाकर्मी की मदद से उपचार के लिए गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी में एडमिट कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के जरिए आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है.
CG – सरेराह चाकूबाजी : ना कानून का खौफ; ना पुलिस का डर, CCTV फुटेज आया सामने, देखिए VIDEO pic.twitter.com/vHb87CnUcg
— Janrapat (@janrapat) May 9, 2023
बता दें कि शनिवार की देर रात भी बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र के हैवेन्स पार्क बार के सामने दो गुटों में गैंगवार हुआ था. जिसमें धारदार हथियार से मारपीट का वीडियो सामने आया था. मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.