CG : शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका से हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा : जिले में नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा लेजाकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दया है।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग बालिका को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की सूचना रिपोर्ट पर 14 मई 25 को थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की लगातार पता – तलाश किया जा रहा था.
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना मिला कि आरोपी रोहन सिंह राजपूत निवासी मोदी चौक वार्ड क्रं 10 चांपा के द्वारा नाबालिग बालिका को बहला फुसला भगा ले जाने की सूचना मिलने पर आरोपी की पतासाजी कर पकड़ा, जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कर भगा ले जाकर दैहिक शोषण करना जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।