CG: इस गांव में मिले माघ काल के सिक्के, पुरातत्व विभाग ने कहा- इतिहास के सुनहरे पन्ने पलटने का समय आया

रायपुर। Magh Rulers Era Coins: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे आरंग तहसील के रीवा गांव में पिछले कई सालों से पुरातत्व विभाग खुदाई कर रहा है. इस बार पुरातत्विदों को माघ शासन के समय के सिक्के मिले हैं. विभाग के अधिकारी इसे बड़ी उपलबब्धि बता रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ रीवा गांव में हाल ही में हुई खुदाई में माघ शासकों के काल के सिक्के मिले हैं. खुदाई में एक स्तूप, सोने का सिक्का भी मिला है. माघ शासकों के साथ-साथ अन्य शासकों के सिक्के भी बरामद किए गए हैं. पिछले साल भी खुदाई शुरू होने के बाद, माघ शासक की मुहरों (मिट्टी से बनी) के साथ बड़ी संख्या में पांच स्तूप, माघ सिक्के बरामद किए गए थे. पुरातत्व विभाग के उप निदेशक प्रताप पारख ने बताया कि मिट्टी के बर्तनों को गहराई से बरामद किया गया है. खुदाई स्थल में बस्तियों की संभावनाओं के बारे में भी संकेत मिले हैं।

विभाग के अधिकारियों की माने तो जैसे-जैसे खुदाई का काम आगे बढ़ेगा, यह इतिहास के सुनहरे पन्ने पलट देगा. रीवा उत्खनन स्थल के संयुक्त निदेशक पुरुषोत्तम साहू ने बताया कि खुदाई में मिले ‘माघ वंशी’ सिक्कों पर विशेष शोध काम किया जा रहा है. जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक नए राजवंश के शामिल होने का संकेत देता है. सिक्के मिलने के संकेत रीवा विभिन्न सामग्रियों के व्यापार और निर्माण के लिए एक जगह हो सकती है. रीवा गढ़ के बाद सिरपुर का उदय हुआ होगा।

खुदाई के दौरान सील भी मिला है. विभाग के अधिकारी बताते हैं कि सील की बरामदगी बताती है कि माघ शासन काल में प्रशासनिक अधिकारी के साथ एक इकाई भी मौजूद थी. खुदाई में मिले गहने और अर्द्ध कीमती पत्थरों से उस दौरान के फैशन के बारे में पता चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button