CG : नीति आयोग की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ का शानदार प्रदर्शन, देश में मिला दूसरा स्थान

रायपुर : नीति आयोग की वित्तीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025 रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है. यह रिपोर्ट बताती है कि कौन-कौन से राज्य अपने पैसे को अच्छे से खर्च कर रहे हैं और कैसे वे अपने क्षेत्र का विकास कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया है.
नीति आयोग की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को मिला दूसरा स्थान
सबसे अच्छा काम करने वाले राज्यों में ओडिशा, छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं. इन राज्यों ने अपने पैसों का सही इस्तेमाल करते हुए अपनी कमाई (GSDP) का लगभग 4% हिस्सा सड़कों, अस्पतालों और दूसरे विकास के कामों में लगाया. इसके साथ ही, इन राज्यों ने टैक्स के अलावा भी कमाई के अच्छे तरीके अपनाए. इस समझदारी से ये राज्य कम ब्याज (सिर्फ 7%) चुकाकर भी पैसा बचाने में सफल रहे हैं और हर साल अपनी कमाई में बढ़ोतरी कर रहे हैं. यह दिखाता है कि ये राज्य अपने पैसों का सही तरीके से उपयोग कर रहे हैं और तेजी से तरक्की कर रहे हैं.
बाकी राज्यों का भी रहा दबदबा
दूसरी ओर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्य भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. ये अपने कुल खर्च का 73% हिस्सा विकास के कामों पर लगा रहे हैं, जैसे स्कूल और सड़कें बनाना। इन राज्यों ने अपने कर्ज को भी अच्छे से संभाला है, जो उनकी कुल कमाई (GSDP) का सिर्फ 24% है. इसका मतलब है कि ये राज्य भी अपने पैसे का सही इस्तेमाल कर रहे हैं और तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं. इस सूची में अन्य राज्यों जैसे ओडिशा, झारखंड, गुजरात और गोवा ने भी मजबूत प्रदर्शन किया है.