CG : सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी, आरोपी दंपति गिरफ्तार
बिलासपुर : थाना चकरभाठा पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने वन विभाग और एफसीआई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की थी। लंबे समय से फरार चल रहे इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।’
छत्तीसगढ़ के चकरभाठा थाना क्षेत्र में ठगी के एक बड़े मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ललित केसरवानी और उसकी पत्नी रजनी केसरवानी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने मिलकर वर्ष 2018 में फॉरेस्ट गार्ड और एफसीआई सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। इस मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी अभिरूप मंडल अभी फरार है। पुलिस ने रायपुर के गोकुल विहार में छापेमारी कर इस दंपति को गिरफ्तार किया और आज उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।