CG Assembly Budget Session : चंद्राकर ने उठाया सिकलसेल के इलाज का मुद्दा, 180 कर्मियों के सेटअप में 127 ही पदस्थ

रायपुर।CG Assembly Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने सिकलसेल मरीजों का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने इलाज की सुविधा नहीं मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानाकर्षण कराते हए जानकारी मांगी। वहीं चंद्राकर के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब दिया।
CG Assembly Budget Session : अजय चंद्राकर ने जानकारी मांगते हुए कहा कि, सिकलसेल संस्थान कब बना, सेटअप कितने का स्वीकृत है, डॉक्टर और विशेषज्ञ कितने हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि, 180 कर्मियों का सेटअप है, 127 कर्मचारी कार्यरत हैं। 4 डॉक्टर कार्यरत हैं 2 विशेषज्ञ हैं। इस बीच अजय चंद्राकर ने पूछा रिक्त पदों पर भर्ती कब तक होगी। कितने मशीन उपलब्ध हैं, मशीन संचालन के लिए व्यक्ति हैं या नहीं।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब
CG Assembly Budget Session : अजय चंद्राकर के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि, मानव संसाधन भी वहां उपलब्ध है। प्रति दिन जांच चालू है ,9 तकनीशियन उपलब्ध है। इस दौरान अजय चंद्राकर ने पूछा खुद का भवन है की नहीं, अगर है तो कितनी है। आर्थिक अनियमितता की जानकारी मिली है, संस्था में क्या, मिली है तो जांच क्या होगी। अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई है। कोई तथ्य सामने आएगा तो जांच कराई जाएगी।