CG : शहर में सट्टा खिला रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, नकदी सहित सट्टा-पट्टी पुलिस ने किया जप्त

धमतरी। शहर में दो अलग-अलग जगहों पर सट्टा खेला रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, आरोपी नरेश साहू पिता कांता उम्र 24 वर्ष साकिन राम सागर पारा धमतरी द्वारा आमातालाब रोड़ के पास आम जगह आम जगह पर अवैध रूप से अंको से रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाते मिला जिसके कब्जे से नगदी 550/- रू०, 01 नग मोबाईल, 3000/-रूपये कुल 3550/- रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त कर थाना सिटी कोतवाली में धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

इसी तरह आरोपी नवीन रजक पिता जगदीश उम्र 28 वर्ष सा० राम सागर पारा गौरा चौक के पास धमतरी द्वारा कमल विहार कालोनी ओजस्वी अस्पताल के पास आम जगह पर अवैध रूप से अंको से रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाते मिला जिसके कब्जे से नगदी 1000/- रू०, 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल,कीमती 5000/- रूपये कुल 6000/- रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त कर थाना सिटी कोतवाली में धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से प्रआर० हरिशंकर सिंहा,सौरभ पटेल, आर.डायमंड यादव,मुकेश सिन्हा,चंदर जमदार सहित थाना कोतवाली का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button