दिवाली और छठ पूजा के लिए मध्य रेलवे का अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का तोहफा
दिवाली और छठ पूजा के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए सीएसएमटी से गोरखपुर तक दो अनारक्षित विशेष ट्रेनें, यात्रा की सुगमता पर जोर।
दिवाली और छठ पूजा के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए सीएसएमटी से गोरखपुर तक दो अनारक्षित विशेष ट्रेनें, यात्रा की सुगमता पर जोर।
आगामी दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए मध्य रेलवे ने सीएसएमटी मुंबई और गोरखपुर के बीच दो अनारक्षित विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इससे इन त्यौहारों के दौरान यात्रा को सुगम बनाया जा सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक, इन ट्रेनों के साथ ही इस रूट पर विशेष ट्रेनों की संख्या 583 तक पहुंच गई है।
पहली अनारक्षित ट्रेन (सं. 01019) 28 अक्टूबर 2024 को दोपहर 2:30 बजे सीएसएमटी से रवाना होकर अगले दिन रात 11:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन (सं. 01020) 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:45 बजे गोरखपुर से निकलकर अगले दिन सुबह 10:35 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगा, जिनमें दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती जैसे स्थान शामिल हैं।
हर ट्रेन में 15 स्लीपर क्लास कोच होंगे जो अनारक्षित आधार पर संचालित किए जाएंगे, इसके साथ ही 2 गार्ड सह ब्रेक वैन भी होंगी। मध्य रेलवे ने यात्रियों को एनटीईएस ऐप या भारतीय रेलवे की वेबसाइट के जरिए यात्रा का समय और ठहराव की जानकारी चेक करने की सलाह दी है। यात्रियों से वैध टिकट लेकर यात्रा करने का अनुरोध भी किया गया है ताकि त्यौहार के दौरान असुविधा से बचा जा सके।