साधराम यादव हत्याकांड के आरोपित के घर पर चला बुलडोजर, घर पूरी तरह जमींदोज, स्‍वजनों ने की फांसी की सजा की मांग

कवर्धा।  छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भी अपराधियों के ठिकानों पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। कवर्धा जिले के ग्राम लालपुर कला में साधराम यादव की हत्या के आरोपित के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है।

बतादें कि कवर्धा शहर के ग्राम लालपुर कला में 21 जनवरी को साधराम यादव (50) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसके पहले कवर्धा भगवा झंडा विवाद के कारण भी साम्प्रदायिक हिंसा से चर्चित रहा है। अभी यह इलाका राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा का विधानसभा क्षेत्र है।

हत्‍याकांड के आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग

इससे पहले बुधवार को साधराम यादव के आरोपितों को फांसी की सजा देने व पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर यादव समाज व लालपुरकला के ग्रामीणों ने कवर्धा शहर में रैली निकाली। इस दौरान जमकर नारेबाजी की।

कवर्धा शहर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चरवाहा साधराम यादव (50) की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को पकड़ा था, जिसमे एक नाबालिग है। बुधवार को इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने छठवें आरोपित शेख रफीक उर्फ रिंकू (40) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं मामले की अभी भी जांच जारी है। आरोपित शेख रफीक कवर्धा शहर के नवाब मोहल्ला निवासी हैं।

आरोपितों की आपराधिक पृष्ठभूमि है

जानकारी अनुसार पुलिस ने जिन पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, उसमें दो आरोपित वर्ष 2021 में हुए झंडाकांड का प्रमुख आरोपित भी रहा है, जो वर्तमान में जमानत पर हैं। वहीं उसके खिलाफ पूर्व में भी कुछ अन्य मामले भी होने का शक है।

इसे लेकर पुलिस द्वारा सभी 5 आरोपितों के संबंध में पूरी जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा बुधवार को जिस छठवें आरोपित शेख रफीक उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया है, वे 2014 में हुए एक चर्चित मामले का आरोपित रह चुका है। 2014 में इस आरोपित ने एकता चौक के पास लगे पोस्टर को फाड़ दिया था। इसके बाद तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button