मुंबई : दुनियाभर में अपने शानदार म्यूजिक से पहचान बनाने वाले बीटीएस ग्रुप आर्मी ने रैपर बादशाह पर ग्रुप के सदस्यों का अपमान करने का आरोप लगाया है। शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के गाने ‘इस्सा वाइब’ को सुनकर कोरियन बैंड बीटीएस के फैंस रैपर बादशाह पर भड़क गए हैं। बीटीएस प्रशंसको ने बादशाह पर उनके नए ट्रैक “इसा वाइब” में के-पॉप समूह के सदस्यों वी, जिन, जुंगकुक, जिमिन, जे-होप, सुगा और आरएम का अपमान करने का आरोप लगाया है।
फैंस का आरोप बादशाह ने किया बीटीएस का अपमान
बादशाह ने जो गाना गाया है उसके बोल सुनकर बीटीएस बैंड के प्रशंसक खुश नहीं हैं। पॉप बैंड के सदस्यों का कहना है कि ये हमारे बैंड और उसकी आर्मी का अपमान है। बादशाह के इस गाने के बोल हैं ‘हाय नी तेरे नखरे, ये ऐसा डीवा, तुझे हैंडल नहीं कर सकता, कोई मेरे सिवा, प्लेलिस्ट बैड बनी बीटीएस बीबा, हर रात बीर पीनी है तुझे किबा’। गाने में, बादशाह द्वारा ‘बीबा’ शब्द के इस्तेमाल से ही पूरा विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि बीटीएस समर्थकों का दावा है कि बीबा का अनुवाद ‘सुंदर महिला’ है, और उन्होंने इसके इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।
जानिए बीटीएस के बारे में
बंगटन सोनीडॉन उर्फ बीटीएस 7 मेंबर्स से बना एक म्यूजिकल बैंड है, जिसमें आरएम, सूगा, जिन, जे-होप, जिमिन, वी और जंगकुक हैं। आरएम बैंड के लीडर हैं। बीटीएस का निर्माण साल 2010 में हुआ था। इसका पहला एल्बम ‘2 कूल 4 स्कूल’ साल 2013 में रिलीज हुआ था। बीटीएस ने ‘रन बीटीएस’, ‘फायर’, ‘बटर’, ‘फेक लव’ और ‘बॉय विद लव’ जैसे हिट एल्बम्स बनाए हैं। फिलहाल, इन दिनों बीटीएस मेंबर्स बतौर टीम ब्रेक पर हैं। जिन और जे-होप साउथ कोरियाई सशस्त्र बलों में अनिवार्य सैन्य सेवा दे रहे हैं।