जादू टोना के शक में जीजा और साले ने सहकारी समिति के अध्यक्ष की कर दी हत्‍या

कांकेर : जिले के कोयलीबेड़ा के केसोकोड़ी बड़पारा में सहकारी समिति के अध्यक्ष की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपित रिश्ते में जीजा और साले थे जिन्होंने बुजुर्ग सोनसाय दुग्गा की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। घटना स्थल से मिले मोबाइल की मदद से पुलिस ने हत्या कर फरार आरोपितों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।

गौरतलब हो कि कोयलीबेड़ा विकासखंड के केसोकोड़ी के बड़ेपारा निवासी प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति ढूंढा के अध्यक्ष सोनसाय दुग्गा की शुक्रवार रात घर में घूस कर अज्ञात हमलावरों ने डंडो से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था। जिसे घायल अवस्था में कोयलीबेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन सोनसाय दुग्गा के सिर व नाक में गंभीर चोटे लगने की वजह से जिला अस्पताल कांकेर रिफर किया गया था।

आरोपितों के द्वारा मृतक सोनसाय के उपर किए डंडो के हमले के दौरान मृतक की पत्नी रमुला बाई द्वारा कमरे से बाहर निकल कर मृतक को बचाने का प्रयास किया, जिससें आरोपितों के साथ झूमाझटकी हुई लेकिन आरोपित मृतक की पत्नी को धक्का देकर घर की बाड़ी के रास्ते डंडा घटना स्थल पर छोड़ भाग निकले।

आरोपितों के साथ हुए झूमाझटकी में एक आरोपित का मोबाइल गिर गया। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच घटना स्थल से हमले में उपयोग किए डंडे व आरोपित के मोबाइल फोन को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी। घटना के 10 घंटो के भीतर ही पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या में शामिल दोनों आरोपितों को गिरफतार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button