भाजपा की परिवर्तन यात्रा हुई फ्लॉप, जनता का भरोसा कांग्रेस पर: सीएम भूपेश बघेल

सुकमा :  छिंदगढ़ ब्लाक मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा पूरी तरह फ्लॉप हो गई है। उनकी इस यात्रा से लोग नहीं जुड़ रहे है। सभी वर्ग का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है। साथ ही केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण पास कर दिया लेकिन कब लागू होगा समय तय नही है। जनगणना 2025 से शुरू होगी उसकी रिपोर्ट आएगी फिर परसीमन आयोग बनेगा, मान लीजिए 2039 से पहले कोई लाभ नही मिलेगा।

गांव मे राशन मिल रहा है ये बड़ा बदलाव

रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री  जिले के छिंदगढ़ ब्लाक मुख्यालय पहुंचे जहां हेलीपेड पर जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद सभा स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले सुकमा जिले की क्या स्थिति थी, दिन में आने के लिए लोग डरते थे लेकिन आज माहौल बदल गया है। छिंदगढ़, सुकमा व कोण्टा में पक्की सड़क, पुल का निर्माण हुआ है। गांव मे स्कूले बंद हो गई थी, राशन दुकानें खुलती नही थी लेकिन अब स्कूलों को फिर से खोला गया, गांव मे राशन मिल रहा है ये बड़ा बदलाव है।

मैरिट लिस्ट में आ रहे बच्चे

यहां के बच्चे अब मैरिट लिस्ट में आ रहे है। पिछले दो साल से प्रदेश नम्बर एक पर है सुकमा। स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ गई है। रामराम हमारा आस्था का केंद्र है उसे सजाया गया। में किसी कारण नहीं जा पाया था उसी प्रकार देवीगुड़ी, घोटुल बनाया गया है। हमारे महापुरुष व आदिवासी की अस्मिता की लड़ाई लड़ने वालों की मूर्ति स्थापना की गई। पहले फर्जी मुठभेड़ व निर्दोष आदिवासियों को जेल भेजा जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ताड़मेटला मुठभेड़ की जांच चल रही है। इस दौरान कवासी लखमा, विक्रम शाह मंडावी, रामजन बेंजाम, हरीश कवासी, करण देव राजू साहू समेत कांग्रेस के नेतागण मौजूद रहे।

भाजपा ने बस्तर को बर्बाद करने का किया – कवासी लखमा

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा व सीपीआई पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने बस्तर को बर्बाद करने का काम किया है। स्कूले बंद कर दी गई, राशन दुकानों को बंद कर दिया गया। स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प कर दिया गया था लेकिन जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनी तब से स्कूले, राशन दुकानें खोली गई। गांव-गांव मे सड़क व पुल का निर्माण किया गया।

सीपीआई का जगदलपुर व रायपुर में कोई नहीं है। जनता 25 सालों से नकार रही है फिर भी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में सुकमा के हर गांव, हर वर्ग का विकास हुआ है। हमारी सरकार जनता के उम्मीदों पर खरा उतरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button