कानपुर. भाजपा खेमे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां भाजपा के नेता ही अपने पार्टी के पूर्व सासंद संगम लाल गुप्ता के साथ बदसलूकी की. भाजपा के कुछ नेताओं ने पूर्व सांसद को जूते का बुके भेंट किया. इस दौरान सभी ने जमकर बवाल काटा और विरोध में नारेबाजी भी की. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद बदसलूकी करने वाले भाजपा के 5 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किय़ा गया है.
बता दें कि बीजेपी जिलाध्यक्ष के नामांकन के दौरान चुनाव अधिकारी पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता को भाजपा के नेताओं ने जूते का बुके भेंट कर दिया. इस दौरान उन्होंने बुके लिया भी. जब उन्होंने बुके को देखा तो उसे किनारे रख दिया. जिसके बाद बुके को इधर से उधर फेंका भी गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा को आलोचना का सामना करना पड़ा
वहीं अब जूते का बुके देने वाले भाजपा नेता चंद्रकांत द्विवेदी, अमित पांडे, विकास साहू, ज्योति बाल्मीकि और रीना साहू के खिलाफ कारण बताओ जारी किया गया है. साथ ही 7 दिन के भीतर इस कांड को लेकर प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल जबाव मांगा गया है.