बिग बॉस ने लगाई शालीन की क्लास, गुस्साए भनोट बोले- मुझे यहां से बाहर निकालो
मुंबई| बिग बॉस का सीजन 16 इस बार काफी चर्चा में बना हुआ है। इसमें सभी कंटेस्टेंट अपने बयानों और घर में एक दूसरे के साथ लड़ाई झगड़ों को लेकर विवादों में बने रहे हैं। फिलहाल बिग बॉस 16 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। हर एक कंटेस्टेंट फिनाले में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस बीच सभी कंटेस्टेंट अपना अपना गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है।
शालीन ने कहा यह घर काटता है
बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में शालीन कॉन्फ्रेंस रूम में दिखाई देते हैं। जहां पर बिग बॉस शालीन को काफी कुछ सुनाते हैं। जिसके बाद शालीन बेहद गुस्से में नजर आते हैं। शालीन बिग बॉस से पूछते हैं कि क्या यह कमरा साउंड प्रूफ है। जिस पर बिग बॉस कहते हैं हां यह साउंड प्रूफ है। इसके बाद शालीन गुस्से में काफी कुछ कहते हैं। शालीन कहते हैं कि मेरे से कोई बात करने वाला नहीं है इस घर में, यह घर काट रहा है, मुझे यहां से बाहर निकलना है। आने वाला यह एपिसोड आज रात को 9 बजे दिखाया जाएगा।