BIG BREAKING : जिंदल प्रबंधन के खिलाफ श्रमिक हुए लामबंद, सड़क घेरकर कर रहे विरोध प्रदर्शन

रायगढ़ : रायगढ़ जिंदल प्लांट प्रबंधन के खिलाफ श्रमिको ने सड़क घेरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है, श्रमिको ने प्लांट से निकाले गए श्रमिको को वापस काम पर रखने की मांग का रहे है|मौके पर कोतरा पुलिस मौजूद है|
बता दे कि बीते दिनों श्रमिको ने जिदल प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल किया था जिसके बाद 15 दिवस में मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया था मगर 27 दिनों बाद भी कार्यवाही नहीं हुई है जिसको लेकर सुबह 4 बजे से श्रमिको ने सड़क घेरकर धरना प्रदर्शन कर रहे है|