छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तरफ से एक ही चेहरा भूपेश बघेल का…

रायपुर।  “कांग्रेस 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर लड़ेगी”। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने यह बात तब कही जब भाजपा के राज्य प्रभारी ओम माथुर का छत्तीसगढ़ चुनाव (भाजपा में) लड़ने का फैसला नहीं हो पाया था। मीडिया से बात करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी में संकट है जिसके चलते वो किसी के नाम पर फैसला नहीं कर पा रही है. मुझे याद है 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर बीजेपी के आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को हटाकर अपमान किया गया. उसी दिन आदिवासी समाज आहात हुआ। कई लोग उनके खिलाफ हैं। उधर, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने धर्म परिवर्तन की नीति को आरएसएस और बीजेपी का गुप्त एजेंडा करार दिया. उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सल समस्या से काफी हद तक निजात मिलने के बाद एक नई समस्या पैदा करने की कोशिश की जा रही है क्योंकि यह एक गुप्त एजेंडा है.

 

अमरजीत भगत ने कहा कि जो लोग धार्मिक उन्माद फैला रहे हैं, आईटी, ईडी उनके (बीजेपी) पंख हैं. वे अलगाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी सरकार का रुख साफ है कि उन्माद फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने दावा किया कि जिन राज्यों में चुनाव नजदीक हैं, वहां आरएसएस को जिम्मेदारी दी गई है। विंग सक्रिय हो जाता है। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चावल की खरीद ठीक चल रही है, किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आ रही है. हमने अनुमान लगाया था कि हम 100,000 मीट्रिक टन धान खरीदेंगे, हम उसके बहुत करीब हैं। किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का कार्य करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। पूरे भारत में जहां कहीं भी किसान आंदोलन चल रहा है,  वह मांग उठती है कि छत्तीसगढ़ की तरह धान खरीदी को लेकर सकारात्मक पहल हो।

 

Back to top button