Site icon khabriram

बांग्लादेशी नेता ने जलाई पत्नी की भारतीय साड़ी, बोले- इंडिया का करेंगे बॉयकॉट

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कट्टरपंथियों का अत्याचार जारी है. इसी बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं समेत सभी लोगों को भारतीय प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की अपील की है. बीएनपी ने अगरतला में हुए बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में की गई तोड़फोड़ और बांग्लादेशी झंडे के अपमान की निंदा कर इंडिया का बॉयकॉट कैंपेन शुरू किया है.

बता दें कि बीतें सोमवार को त्रिपुरा के अगरतला में स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में कुछ लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ कर हंगामा मचाया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा करते हुए तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई करने के के आदेश दिए थे. घटना को लेकर पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार के ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्यूटी में कथित लापरवाही बरते जानें के लिए कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. इस घटना में न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स (एनसीसी) पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज किया गया है. घटना में संलिप्तता पाए जानें पर अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version