Baahubali के प्रोड्यूसर का WhatsApp अकाउंट हुआ Hack, बताया आखिर क्या हुआ था
बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्माता शोबू यरलगड्डा एक साइबर अटैक का शिकार हो गए हैं। उनका WhatsApp अकाउंट हैक कर लिया गया है, और हैकर ने उनके अकाउंट का पूरा नियंत्रण ले लिया है।
बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्माता शोबू यरलगड्डा एक साइबर अटैक का शिकार हो गए हैं। उनका WhatsApp अकाउंट हैक कर लिया गया है, और हैकर ने उनके अकाउंट का पूरा नियंत्रण ले लिया है।
शोबू ने इस घटना की जानकारी एक्स, यानी ट्विटर पर साझा की। उन्होंने कहा, ‘हैकर मेरे अकाउंट से दूसरों को धोखा दे रहा है और उनके अकाउंट्स तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि WhatsApp ने मुझे 12 घंटे तक अकाउंट रिकवर करने का मौका नहीं दिया।’
उन्होंने Meta और WhatsApp से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला। यह पोस्ट वायरल हो गई है और 94 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।
अब सवाल ये है कि आप ऐसे साइबर अटैक से कैसे बच सकते हैं?
अपने अकाउंट में 2-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें।
अज्ञात लिंक्स पर क्लिक करने से बचें।
OTP या पिन किसी से साझा न करें।
साइबर सुरक्षा के इन उपायों का पालन करके आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।