हींग से होंगे चमत्कारी फायदे, अटके काम होंगे पूरे, पैसों की तंगी भी होगी दूर

भारत के हर घर के किचन में हींग मिल जाती है। हींग खाने में स्वाद और खूशबू बढ़ाने का काम करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में भी हींग को उपयोगी कहा गया है। हींग जीवन की कई समस्याओं का समाधान भी करती है। हींग संकटों से बचाने के साथ ही आर्थिक समस्या से भी निजात दिलाती है। आइये जानते हैं हींग के उपाय।
ज्योतिष शास्त्र में हींग के उपाय
कर्ज से मिलेगा छुटकारा
आप पर अगर भारी कर्ज चढ़ा हुआ है। आप कर्ज से पूरे डूब चुके हैं, तो हींग की एक गांठ को पानी में गलाकर उससे नहाएं। ऐसा करने से कर्ज से जल्द छुटकारा मिलता है। इसके अलावा, लाल रंग में हींग मिलाकर दान करने से भी कर्ज से निजात मिलती है।
नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
अगर आपको अपने घर में नकारात्मक ऊर्जा का आभास होता है, तो आप 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर और 5 ग्राम काली मिर्च का पाउडर की छोटी-छोटी गोलियां बना लें। अब एक-एक गोली को सुबह और शाम सूरज ढलने के समय घर में जलाएं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। इस उपाय को लगातार 3 दिन तक करे, जिससे लाभ मिलेगा।
प्रेत बाधा से मिलेगी मुक्ति
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी भी तरह की प्रेत बाधा से मुक्ति पाने के लिए हींग बहुत लाभकारी मानी जाती है। हींग के इस उपाय को करने से तंत्र-मंत्र की बाधा भी दूर होती है। इसके लिए पानी में हींग डालकर कुल्ला करना चाहिए। मान्यता है कि अगर पूर्णिमा की रात इस उपाय को किया जाए, तो बहुत जल्द ही इसका असर दिखता है।
अटके काम भी होंगे पूरे
हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन अटका काम पूरा नहीं होत पाता। ऐसे में आप एक चुटकी हींग लें और उसे अपने सिर से उतारकर उत्तर दिशा की ओर फेंक दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से रूके हुए काम पूरे होते हैं।