CG : स्वाइन फ्लू से एक और मौत, 23 एक्टीव केस मिले, 13 मरीजों का इलाज जारी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। इसी बीच दुर्ग जिले से एक और मामला सामने आया है। जहां पर स्वाइन फ्लू से शनिवार को एक मौत हो गई है। जिले में अब तक कुल 23 मरीज मिले है। जिनमें 13 मरीजों का इलाज  रायपुर और दुर्ग के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है।

दरअसल राज्य में लगातार स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है। बढ़ते खतरे ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को फिर एक स्वाइन फ्लू मरीज की मौत हो गई। अब तक स्वाइन फ्लू से ग्रसित तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ चुके है। जिले में अब तक कुल 23 एक्टिव केस है। जिनमे से 13 मरीजों का इलाज जारी है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है की स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करे।

घर बैठे हो रहा स्वाइन फ्लू 

वहीं रायपुर जिले में मिलने वाले संक्रमण के मामले में 90 फीसदी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, वे घर बैठे अथवा अपने नियमित कार्यों के दौरान ही बीमार हुए हैं। जिले में अब तक स्वाइन फ्लू का आंकड़ा 65 तक पहुंच गया है और राज्य में ढाई सौ के करीब मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें दर्जनभर मौत भी हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक वातावरण में नमी की मात्रा बनी रहेगी, तब तक इसका खतरा बना रहेगा। माना जा रहा है कि महीनेभर बाद ही वातावरण में ठंडकता लौटेगी और स्वाइन फ्लू का खतरा कम होने लगेगा।

हर साल बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले

चिकित्सकों के मुताबिक, स्वाइन फ्लू के संक्रमण का मामला हर साल सामने आता है, मगर इस बार संख्या कुछ ज्यादा है और मौत के आंकड़े भी दर्जनभर हो चुके हैं। रायपुर जिले में इस संक्रमण की रोकथाम के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग की टीम काम कर रही है, जो संक्रमण की वजह जानने के लिए संक्रमितों से जानकारी ले रही है। सूत्रों के मुताबिक संक्रमित होने वालों में विभिन्न आयुवर्ग के लोग शामिल हैं, जिनमें पुरुषों की संख्या अधिक है, जो नियमित कार्यों से घर से बाहर निकले और वापसी के दौरान संक्रमण लेकर अपने घर लौटे। रायपुर जिले में स्वाइन फ्लू की वजह से बीते आठ माह में दो लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में स्वाइन फ्लू के संक्रमितों का इलाज निजी अस्पताल के साथ एम्स और आंबेडकर अस्पताल में भी चल रहा है।

फेफड़ों का संक्रमण

आंबेडकर अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनय वर्मा के अनुसार,  एच1एन1 फ्लू को स्वाइन फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। इंफ्लूएंजा वायरस नाक, गले, फेफड़ों की कोशिकाओं को संक्रमित करता है। वायरस हवा के माध्यम से फैलता है। जब वायरस से पीड़ित व्यक्ति खांसता, छींकता, सांस लेता या बात करता है। इसकी वजह से शरीर में दर्द, थकान, कमजोरी, ठंड का अहसास पसीना आना, पेट दर्द, खांसी बुखार जैसी शिकायतें होती हैं। संक्रमित व्यक्ति इसका विस्तार दो से सात दिन तक कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button