मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस साल की अपनी पहली रिलीज ‘सेल्फी’ के लिए तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर जल्द आने वाला है,जिसमें वह इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। वहीं, ट्रेलर की रिलीज से पहले अक्षय और इमरान ने एक सेल्फी शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। इस सेल्फी में दोनों ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार इंस्टाग्राम पर इमरान और ऐश्वर्या राय के साथ सेल्फी शेयर की है। हालांकि इस तस्वीर में ऐश्वर्या नहीं सिर्फ उनका पोस्टर है। अक्षय ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘जब मैंने और इमरान हाशमी ने काले-काले नैना को अपने काले-काले कपड़े से मैच करने की कोशिश की।’ इसके साथ उन्होंने ऐश्वर्या को टैग भी किया। पोस्टर ऐश्वर्या के ‘बंटी और बबली’ फिल्म के ‘कजरा रे’ गाना का है।
अक्षय कुमार ही नहीं इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय के फैन की तरह पोस्ट शेयर किया है। इमरान ने लिखा, ‘चलो उनके साथ नहीं तो उनके फोटो के साथ ही सेल्फी ही सही…क्यों अक्षय कुमार।’ इमरान के इस पोस्ट पर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘अभिषेक ने फोन किया था घर से निकल चुके हैं, अब देख लेना।’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘आप दोनों की हंसी घर जाने के बाद गायब हो जाएगी।’
बता दें कि राज मेहता के निर्देशन में बनी ‘सेल्फी’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक स्टार और उसके फैन के बारे में है। फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होगा और यह 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में डायना और नुसरत भरुचा भी मुख्य भूमिका में हैं।