आदित्य राॅय कपूर का इंतजार हुआ खत्म, ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग करेंगे अगले हफ्ते शुरू
मुंबई : काफी दिनों से आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का इंतजार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अनुराग बसु की इस फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते शुरू होने वाली है। फिल्म की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में की जाने की बात भी सामने आई है।
अनुराग बसु की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। जब से यह फिल्म बनने की बात सामने आई, तभी से इसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और कयास लगाए जाने लगे कि कब फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म मेें आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इनके विपरीत सारा अली खान नजर आएंगी। अब खबर है कि पिछले साल ‘गुमराह’ और ‘द नाइट मैनेजर’ में नजर आ चुके आदित्य इस फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते शुरू करने वाले हैं।
मुंबई और दिल्ली में शूटिंग
मीडिया रिपोट्र्स की मानें, तो अनुराग बसु की इस फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते शुरू होने वाली है। फिल्म की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में की जाने की बात भी सामने आई है। इन दिनों फिल्ममेकर्स फिल्म का बाकी शेड्यूल फाइनल करने में बिजी हैं, जिसकी औपचारिक जानकारी भी जल्द मिलने की उम्मीद है। आदित्य के अलावा ‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोकंणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख भी अहम किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें निर्माताओं ने इन दिनों के कपल्स की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाई है।
फिल्म के लिए प्रीतम दे रहे संगीत
जहां अनुराग बसु इस फिल्म के निर्देशक हैं, वहीं इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। प्रीतम पहले भी अनुराग बसु के साथ ‘बर्फी’, ‘जग्गा जासूस’ और लूडो जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं, आदित्य राॅय कपूर अनुराग बसु के साथ दोबारा काम करते नजर आएंगे। पिछली बार इन दोनों ने फिल्म ‘लूडो’ के लिए साथ में काम किया था। इसके अलावा आदित्य की क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को काफी अच्छा रिस्पाॅन्स मिला था। यह एक ब्रिटिश टीवी सीरीज का रीमेक था।