रायपुर : राजधानी रायपुर के थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत सोनकरपारा स्थित अपने भाई के मकान में लाखों रुपये की चोरी करने वाला आरोपित चचेरा भाई अमित सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से चोरी का 14 तोले सोने के जेवर जब्त किए गए हैं। आरोपित ने पारिवारिक विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित अमित सोनकर पूर्व में भी दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।
14 तोला सोना जब्त, पुरानी बस्ती थाने का मामला
प्रार्थी चंद्रशेखर सोनकर ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सोनकरपारा सत्ती मंदिर के पास पुरानी बस्ती में रहता है। प्रार्थी 11 जून की रात सपरिवार विवाह कार्यक्रम में अपने ससुराल भाठागांव गया था। घर में प्रार्थी की दो बहने रूके थे। उसी रात चोरी की वारदात हुई। आलमारी में रखे सोने के जेवर, लैपटाप और नकदी रकम गायब थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घर का दरवाजा अंदर से बंद था, पुलिस को शक था कि कोई घर का आदमी है, जिसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपित अमित पीछे की दीवाल कूदकर घर में प्रवेश किया और चोरी की वारदात करने के बाद फरार हो गया। जांच के पुलिस को अहम जानकारी मिली। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके घर से जेवर जब्त किए गए।