रेत लेकर जाते वक्त हादसा: अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटी, दबकर युवक की हुई दर्दनाक मौत

सीतापुर। छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में रेत लेने जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चालक की दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दरअसल यह पूरी घटना ग्राम डांगबुड़ा के सोल्हापारा मोड़ के पास की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जामकानी निवासी 18 वर्षीय शिवा सिदार, जो मधु सिदार के पुत्र थे, रेत लेने के लिए डांगबुड़ा कठरापारा स्थित मांड नदी जा रहे थे। इसी दौरान सोल्हापारा मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में शिवा सिदार ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी तुरंत मृत्यु हो गई।
मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है।
ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार की मौत
वहीं शुक्रवार 23 मई को बलौदाबाजार में भी रेत लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने की वजह से बाइक सवार की मौत हो गई। रेत से भरा ट्रैक्टर भी सड़क किनारे पलट गया। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक बाइक सवार रेत लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रेत से भरा ट्रैक्टर भी सड़क के किनारे पलट गया। ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया।