ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, कवासी लखमा के करीबियों समेत कई ठिकानों पर रेड, टीम कर रही जांच

ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार की सुबह ACB और EOW की टीमों ने कई ठिकानों पर छापा मारा है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा(Former Minister Kawasi Lakhma) से जुड़े लोगों के यहाँ तलाशी ली जा रही है.

ACB-EOW Raid: जानकारी के मुताबिक, शराब घोटाला मामले को लेकर ACB-EOW की टीम ने शनिवार सुबह 5 जिलों सुकमा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर और रायपुर में एक साथ छापेमारी की हैं. 15 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के घर भी टीम जांच कर रही है. राजकुमार तामो के दंतेवाड़ा स्थित घर पर तलाशी ली जा रही है.

ACB-EOW Raid: वहीँ, सुकमा जिले में 4 जगहों पर छापेमारी हुई है. जिनके यहाँ रेड हुई है उनमे हार्डवेयर और पेट्रोल पंप कारोबारी भी शामिल है. टीम शराब घोटाला मामले से दस्तावेजों और लेन-देन की कई अहम जानकारियां खंगाल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button