ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, कवासी लखमा के करीबियों समेत कई ठिकानों पर रेड, टीम कर रही जांच

ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार की सुबह ACB और EOW की टीमों ने कई ठिकानों पर छापा मारा है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा(Former Minister Kawasi Lakhma) से जुड़े लोगों के यहाँ तलाशी ली जा रही है.