heml

अचानकमार टाइगर रिजर्व में बड़ा हादसा टला, 25 यात्रियों से भरी बस पलटी, कोई हताहत नहीं सभी सुरक्षित

लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में एक बड़े हादसे को टालते हुए अचानकमार टाइगर रिजर्व के लमनी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई।इस केपिटल बस में करीब 25 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि, इस बस में एक नया ड्राइवर ड्यूटी पर था, जिसके कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और हादसा हो गया।

प्रशासन और यात्रियों ने दिखाई तत्परता

हादसे के तुरंत बाद यात्रियों ने अद्भुत संयम और साहस दिखाते हुए एक- दूसरे की मदद से बस के सामने का कांच तोड़कर बाहर निकलने का रास्ता बनाया। अधिकतर यात्री स्वयं सहायता से लिफ्ट लेकर बिलासपुर की ओर रवाना हो गए, जबकि लगभग 17 यात्री लमनी में रुके रहे, जिनकी देखरेख और राहत का जिम्मा स्थानीय प्रशासन ने तत्परता से निभाया।

सभी यात्री सुरक्षित

लोरमी एसडीएम, तहसीलदार, खुड़िया थाना प्रभारी और लमनी रेंजर मौके पर पहुंचे और यात्रियों को खाना खिलाने के साथ-साथ उनके लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें बिलासपुर भेजा। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि, किसी भी यात्री को गंभीर चोट या जनहानि नहीं हुई। घटनास्थल पर चिकित्सकों की टीम भी तैनात रही, ताकि प्राथमिक चिकित्सा तत्काल दी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button