गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ससुराल में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। शरीर में चोंट के निशान, टूटे मंगल सूत्र को देख मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं ससुराल वाले मृतका का अंतिम संस्कार कराने की जल्दी कर रहे थे। हत्या की आशंका पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
दरअसल यह पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। जहां के कसेकेरा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खेमबाई ध्रुव की संदिग्ध अवस्था में उसके ही बेडरूम में लाश मिली है। मृतिका अपने माइका पीपरछेड़ी गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। पति अंतिम संस्कार करने में तुला हुआ था, लेकिन मृतका के परिजनों ने बॉडी में चोट के निशान देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।