हुरुन की इंडिया रिच लिस्ट 2024 में छत्तीसगढ़ के सात कारोबारियों ने बनाई जगह…

रायपुर। हुरुन ने अपनी इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी कर दी है. इसमें देश के सबसे अमीरतम लोगों में गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को एक बार फिर पीछे छोड़ते हुए शुमार किए गए हैं. इस लिस्ट देशभर के 1,539 अरबपतियों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ के सात कारोबारी भी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे नंबर पर एबिस एक्सपोर्ट इंडिया के बहादुर अली और सुल्तान अली हैं, जिनकी संपत्ति 4800 करोड़ रुपयेआंकी गई है. तीसरे नंबर पर 3500 करोड़ की संपत्ति के साथ कमल किशोर सारडा हैं, जिनकी कंपनी एनर्जी और मिनरल्स के क्षेत्र में काम करती हैं.

चौथे स्थान पर 2500 करोड़ की संपत्ति के साथ बजरंग लाल अग्रवाल, पांचवें नंबर पर लगभग उतनी ही रकम के साथ विनीता आशीष सराफ हैं, जिनकी फूड प्रोसेसिंग कंपनी छत्तीसगढ़ में अपना अलग स्थान रखती है. छठवें और सातवें स्थान पर 1700 करोड़ के साथ हनुमान प्रसाद अग्रवाल और 1600 करोड़ के साथ नारायण प्रसाद अग्रवाल हैं. इनकी कंपनी गोदावरी पॉवर प्रदेश की नामचीन पॉवर कंपनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button