CG : राजधानी में युवती से सरेआम छेड़छाड़, आक्रोशित लोगों आरोपी के घर पर किया पथराव, गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया थाने का घेराव

रायपुरः  राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के कोटा इलाके में रविवार देर रात युवती के साथ हुए छेड़छाड़ को लेकर बलवा हो गया। युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर गुस्साएं लोगों ने आरोपी के घर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना और मौके पर तनाव बढ़ता देख एएसपी पश्चिम, आजाद चौक सीएसपी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझाईश देकर शांत कराया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सरस्वती नगर थाना इलाके के कोटा का है। छोटी मस्जिद के पास आरोपी आरिफ लंगड़ा रहता है, जो हर राह चलती महिलाओ पर छींटाकशी कर छेड़छाड़ करता है। रविवार देर शाम को भी आरिफ लंगड़ा ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उसके और उसके रिश्तेदारों के यहां पथराव करते हुए घर में जमकर तोड़फोड़ की।

स्थानीय रहवासियों ने आरोपी आरिफ को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सरस्वती नगर थाने का घेराव किया।इधर घटना की सूचना और मौके पर तनाव बढ़ता देख एएसपी पश्चिम, आजाद चौक सीएसपी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझाईश देकर शांत कराया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds