POLITICS : कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, सालों से पार्टी की महासचिव रह चुकीं मशहूर कांग्रेस नेत्री ने दिया इस्तीफा…

दुर्ग : चुनाव से पहले दिग्गजों के इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही कांग्रेस का कुनबा घटते ही जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस को दुर्ग से एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि 30 साल से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य रह चुकीं कांग्रेस नेत्री गुरमीत कौर धनई ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि गुरमीत कौर धनई ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है। लेकिन इससे कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। आज रविवार 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती के दिन मशहूर नेत्री गुरमीत कौर धनई ने अपना इस्तीफा देकर पार्टी को 440 वोल्ट का झटका दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरमीत कौर धनई पिछले 30 सालों से वो कांग्रेस से जुड़ी रही, लेकिन मौजूदा कांग्रेस की स्थिति उन्हें असहज करती है। इसलिए कांग्रेस की नीतियों से असहमत होकर वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता को त्याग रही हूं।