अमित शाह का तंज : पूर्वोत्तर के जिन राज्यों में कभी कांग्रेस की सरकार थी, वहां चुनाव में दिख जाएगी विपक्षी ताकत

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए कोई चुनौती है ही नहीं। उन्होंने कहा कि पूरा देश दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहा है। शाह ने किसी एक विपक्षी दल को भाजपा के लिए चुनौती बताने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया और कहा कि 2024 में जनता तय करेगी कि भाजपा के विपक्ष में कौन सी पार्टी खड़ी होगी।
कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि भले ही उन्होंने त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में प्रचार में हिस्सा न लिया हो। लेकिन पूर्वोत्तर के चुनावी नतीजे दिखा देंगे कि इन राज्यों में विपक्ष कितनी मजबूत है। शाह ने दावा किया कि भारत ने पीएम मोदी की सरकार में सभी क्षेत्रों में विकास किया है। सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की वजह से देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में ही भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना है और रक्षा क्षेत्र में आयात निर्भरता कम हुई है।
पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ बढ़ेगा आगे
शाह ने पूर्वोत्तर के लिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, “त्रिपुरा में, जब मैं एक गरीब परिवार के घर में खाना खाने गया, तो उन्होंने मुझे सिलेंडर, टॉयलेट, बिजली, नल का पानी और आयुष्मान भारत कार्ड दिखाया। यह सब एक गरीब परिवार के घर में पहुंच चुका है।” शाह ने कहा कि उस घर की महिला ने चावल की बोरी दिखाई और कहा कि वे अब इसे बेच सकते हैं, क्योंकि उन्हें केंद्र सरकार से राशन मिल रहा है। उनका पूरा घर प्लास्टर था और उनके चेहरे पर गर्व का एक भाव था। इस घटना का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि देश में बदलाव आया है और मुझे लगता है कि 2024 तक भाजपा के खिलाफ कोई प्रतियोगिता ही नहीं बचेगी। पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ आगे बढ़ेगा।