बुध मेष राशि में गोचर 26 मार्च को सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर करेंगे। बुध का यह गोचर होली से ठीक एक दिन बाद होने जा रहा है। बुध का मंगल की राशि मेष जाकर गुरु के साथ युति बनाना 6 राशियों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध एक न्यूट्रल ग्रह है। वह जिस राशि में और जिस ग्रह के साथ होता है वह उसी के तरह आचरण करने लगता है। ऐसे में मेष राशि में गुरु विराजमान हैं तो ऐसे में वह 6 राशियों को शुभ फल देने वाले हैं। आइए विस्तार से जानते हैं मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन।
बुध गोचर का मेष राशि पर प्रभाव
मेष राशि के लोगों के लिए बुध गोचर का प्रभाव काफी सुखद रहने वाला है। इस अवधि में बुध आपको सामाजिक पद प्रतिष्ठा दिलाएंगे। साथ ही आपका लोगों के बीच प्रभाव भी बढ़ेगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों से सराहना मिलेगी। आपका लिए सलाह है कि इस दौरान अपनी योजनाओं को थोड़ा गुप्त रखकर ही काम करेंगे। तभी आपको अधिक सफलता मिलेगी। पिछले काफी समय से आपको जो संतान संबंधी चिंता थी उसमें कमी आएगी। इस राशि के नवविवाहितों के लिए संतान प्राप्ति की भी संभावना है।
बुध गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव
मिथुन राशि के लोगों के लिए बुध का गोचर कई उपलब्धियां लेकर दिलाने वाला रहेगा। कार्य व्यवसाय में प्रगति होगी और आपकी आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। लंबे समय से दिया हुआ पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आकस्मिक धन प्राप्ति की भी संभावना है। विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए समय अच्छी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और बड़े भाइयों से सहयोग का योग।
बुध गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव
सिंह राशि के लोगों के लिए बुध का प्रभाव उत्तम दिलाने वाला रहेगा। नौकरी में पदोन्नति और अनुबंध मिलने की संभावना है। आप अपने साहस और पराक्रम के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। विद्यार्थियों के लिए भी समय काफी उत्तम रहने वाला है। आप किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। विदेशी कंपनियों में नौकरी, वीजा या नागरिकता के लिए यदि आप इस दौरान आवेदन कर रहे हैं तो आपको सफलता मिल सकती है। आपका कोई कोर्ट कचहरी से संबंधित मामला आपके पक्ष में आ सकता है।
बुध गोचर का तुला राशि पर प्रभाव
तुला राशि के लोगों के लिए दिन विवाह संबंधी वार्ता में सफलता मिलेगी। ससुराल पक्ष से भी सहयोग मिलने की संभावना है। यदि आपके सरकारी विभागों में किसी कार्य या व्यवसाय टेंडर आदि का आवेदन करना चाहते हैं तो इस दृष्टि से बुध आपके लिए लाभकारी साबित होंगे। आपको कोई सरकारी आवेदन मिल सकता है। नौकरी में पदोन्नति और कोई डील मिलने की संभावना रहेगी। आपको विदेश यात्रा और तीर्थ यात्रा का लाभ मिलेगा।
बुध गोचर का धनु राशि पर प्रभाव
धनु राशि के लोगों के लिए बुध का गोचर सफलता प्रदान करने वाला साबित होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है, इसलिए किसी भी तरह की परीक्षा देने से पीछे न हटें। माता पिता को अपनी संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी। यदि आप विवाह करना चाहते हैं तो उस दृष्टि से भी अवसर अनुकूल रहेगा। यदि आप विवाह करना चाहते हैं तो उस दृष्टि से आपको अनुकूल अवसर प्राप्त होंगे।
बुध गोचर का कुंभ राशि पर प्रभाव
कुंभ राशि के लोगों के लिए बुध का गोचर अधिक प्रभावशाली रहने वाला है। आपका साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपको नौकरी में पदोन्नति मिलेगी। आपको कोई नई डील भी प्राप्त हो सकती है। आपकी धर्म और अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। धार्मिक संस्थाओं में बढ़ चढ़कर दान पुण्य मिलेगा। आपकी धर्म और अध्यात्म में आपकी रुचि अधिक रहने वाली है। नौकरीपेशा जातकों को भी कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। फिलहाल, आप परिस्थितियों पर नियंत्रण पाने में सक्षम रहेंगे।