Cricket : हार के बाद एक्शन में ऑस्ट्रेलिया, डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट में होंगे ड्रॉप

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत (IND vs AUS) के खिलाफ नागपुर में सीरीज के पहले टेस्ट में मिली करारी हार से उबरने की तैयारी में जुट गई है। 17 फरवरी से दिल्ली में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। उससे पहले टीम में बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को शामिल किया गया है। अब टीम अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की तैयारी मे ंहै।

हेड को मिलेगी जगह?

दूसरे मैच में डेविड वार्नर की जगह ऑस्ट्रेलिया अपने प्लेइंग इलेवन में ट्रेविस हेड को मौका दे सकता है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविवार को यह दावा किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की ऑस्ट्रेलिया की महत्वाकांक्षा को शनिवार को नागपुर टेस्ट में तीन दिन के भीतर पारी और 132 रन से हार के बाद बड़ा झटका लगा। अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का उपमहाद्वीप में खराब फॉर्म जारी रहा क्योंकि वह दो पारियों में एक और 10 रन पर आउट हो गए। वॉर्नर ने भारत में अभी तक 9 टेस्ट खेले हैं। इसमें उनके नाम 22.16 की औसत से सिर्फ 399 रन ही हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर आउट हो गई जो भारत में उसका न्यूनतम स्कोर है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि पहले टेस्ट में डेविड वॉर्नर की दोहरी विफलता के बाद से चर्चा जारी है।’ पहली पारी में वॉर्नर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। दूसरी पारी में जीवनदान मिलने के बाद भी वह कमाल नहीं कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button