heml

‘300 साल में भी मियां को गुवाहाटी से नहीं हटा सकेंगे’, CM सरमा को AIUDF प्रमुख ने दी FIR की धमकी

गुवाहाटी  : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के बीच मामला गरमाता जा रहा है। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सीएम सरमा ने हाल ही में मियां समूह पर बयानबाजी की थी, जिसका अब अजमल ने जवाब दिया है। उन्होंने मंगलवार को रूपाहीहाट में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन मियां को 300 साल में भी गुवाहाटी से नहीं हटा सकते।

आपकी सब्जियां कहां से आती हैं

अजमल ने सरमा द्वारा मियां पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा, ‘इतना मियां मियां करने की जरूरत नहीं है। मैं चुनौती देता हूं अगर गुहावाटी में मियां समुदाय नहीं रहेगा तो आप तीन दिन तक खाना भी नहीं खा सकेंगे। आपके सभी निर्माण बंद हो जाएंगे। आपकी सब्जियां कहां से आती हैं? आप सोच रहे होंगे कि आप तीन दिनों के भीतर गुवाहाटी से मियाओं को हटा देंगे, लेकिन तीन साल नहीं बल्कि 300 साल में भी आप गुवाहाटी को मियां से मुक्त नहीं कर पाएंगे।

राजनीति छोड़ दूंगा

मुस्लिम समुदाय में बच्चियों की शादी पर असम के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए अजमल ने चुनौती दी। कहा कि अगर सरमा ने मुस्लिम समुदाय की आठ साल की बच्चियों की शादी का सबूत दे दिया तो वह पूरी तरह से राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं चुनौती देता हूं कि अगर वह कम से कम एक ऐसा मामला सामने ले आए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। हम लोकसभा चुनाव से पहले उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।’

 तीनों लोकसभा सीटों पर जीतेंगे

अजमल ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी उन तीनों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी जहां वे आगामी चुनावों में अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कांग्रेस नागांव लोकसभा सीट हारने से डरी हुई है, यही वजह है कि उन्होंने अभी तक उम्मीदवार पर फैसला नहीं किया है।

हिमंत सरमा ने की थी ये टिप्पणी

26 फरवरी को, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा के सामने वर्ष 2026 तक राज्य में बाल विवाह पर रोक लगाने का संकल्प लिया था। इसके अलावा, उन्होंने कसम खाई थी कि उनके सत्ता में बने रहने तक किसी भी संगठन को इसकी अनुमति नहीं जाएगी। वहीं, उन्होंने घोषणा की थी कि विपक्ष (कांग्रेस और एआईयूडीएफ) द्वारा असहाय मुस्लिम युवाओं के भविष्य के साथ छेड़छाड़ नहीं सहन की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button