Vande Bharat Express : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में दिखाएंगे आज प्रधानमंत्री दो वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी
वन्दे भारत एक्सप्रेस : पीएम मोदी मुंबई में दो वंदे भारत ट्रेनों को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुंबई पहुंचने के बाद सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी दोपहर में हरी झंडी दिखाएंगे और फिर अहमदनगर जिले के साईंनगर शिरडी को मुंबई से जोड़ने वाली एक अन्य एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे मुंबई से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़कर तीन और देश में कुल संख्या 10 हो जाएगी।
दोनों शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी
सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। सोलापुर के सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे जिले के आलंदी जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा होगी। दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर शिरडी और शनि सिगनापुर में श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगी।
ये मेहमान कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों की घोषणा के समय महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आदि मौजूद रहेंगे। बाद में, प्रधानमंत्री मरोल, मुंबई में अल्जामिया-तुस-सैफिया (सैफी अकादमी) के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। अल्जामिया-तुस-सैफिया दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है।
सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के नेतृत्व में यह संस्थान समुदाय की साहित्यिक संस्कृति की रक्षा के लिए काम करता है। मुंबई में यातायात की भीड़ को कम करने और वाहनों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए, प्रधान मंत्री सांता क्रूज़ चेंबूर लिंक रोड (एससीएलआर) और कुरार अंडरपास राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं।