संकष्टी चतुर्थी के दिन जरूर करें इन चीजों का दान, तरक्की के खुलेंगे रास्ते

सनातन धर्म में संकष्टी चतुर्थी को महत्वपूर्ण माना गया है। प्रत्येक माह में दो चतुर्थी तिथियां आती हैं। एक चतुर्थी तिथि कृष्ण पक्ष में और दूसरी चतुर्थी तिथि शुक्ल पक्ष में। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस बार यह तिथि 28 फरवरी को पड़ रही है। बता दें कि इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है। ऐसा करने से जीवन में चल रहे संकटों से मुक्ति मिलती है।
आय और भाग्य में भी वृद्धि होती है। धार्मिक मान्यता है कि द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन कुछ विशेष चीजों का दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आइए, जानते हैं कि द्विजप्रिया संकष्टी चतुर्थी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए।
इन चीजों का करें दान
अगर आप जीवन में किसी भी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन हाथी को चारा खिलाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
इसके अलावा द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा के दौरान भगवान गणेश को एक पीला गेंदे का फूल और पांच हरी दूर्वा अर्पित करें। साथ ही मोदक और फलों का भोग लगाएं। इसके बाद लोगों को प्रसाद बांटे। ऐसा करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि के साथ-साथ सफलता भी मिलती है।
द्विजप्रिया संकष्टी चतुर्थी के दिन अपनी श्रद्धा के अनुसार, गरीबों को वस्त्र और दक्षिणा दान करें। माना जाता है कि इससे भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं।
अगर आप बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को 21 दूर्वा की गांठ के साथ गुड़ के लड्डू का भोग लगाएं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यापार में सफलता मिलती है।