बेटे के फिनिशर किंग बनने के बाद भी पिता ने नहीं छोड़ा मेहनत का दामन, मजदूरी से कर रहे अपना गुजारा
नई दिल्ली : इंसान कितना भी बड़ा बन जाए उसे अपनी जड़े नहीं भूलनी चाहिए। ऐसा ही एक किस्सा भारतीय टीम के प्लेयर के परिवार संग देखने को मिला है।
रिंकू के पिता की मेहनत
भारतीय टीम के बेहतरीन फिनिशर रिंकू सिंह के पिता का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में रिंकू के पिता अपना पुराना काम करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है और इस पर अपना प्यार बरसाया है।
सिलेंडर कर रहे सप्लाई
दरअसल रिंकू सिंह के पिता बीच बाजार भरी भीड़ में सिलेंडर सप्लाई करते हुए नजर आ रहे हैं। रिंकू के पिता अपनी सिंलेंडर सप्लाई करने वाली ऑटो का पिछला दरवाजा बंद कर रहे हैं, जिसमें बहुत सारे सिलेंडर पड़े हुए नजर आ रहे हैं। अब रिंकू के पिता की यह मेहनत सबको खूब पसंद आ रही है।
यूजर्स को पसंद आ रहा वीडियो
सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है कि बेटा क्रिकेट टीम में खेल रहा है। इसके बावजूद पिता अपनी कमाई कर रहे हैं, जो काफी खुददार आदमी हैं। दरअसल क्रिकेटर बेटे के लाखों रुपये कमाने के बाद भी पिता मजदूरी का काम कर रहे हैं यह एक बड़ी बात है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हालांकि कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को पोस्ट करने पर नाराजगी भी जताई है कि लोग पैसों के आधार पर एक-दूसरे का आंकलन करने लगे हैं।
टेस्ट में रिंकू हुए शर्मासार
अगर रिंकू की बात करें तो वह इन दिनों इंग्लैंड ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें रिंकू अपना जलवा दिखाने में नाकामयाब रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बीसीसीआई ने रिंकू सिंह को आखिरी मिनट पर दूसरे टेस्ट के लिए भारत-ए टीम में जगह दी थी।