Nursing Association : 15 फरवरी को सामूहिक अवकाश में रह सकती है मेकाहारा की सभी नर्स

रायपुर । नर्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले रायपुर के अंबेडकर अस्पताल की नर्सों की हड़ताल एक फरवरी से चार फरवरी तक जारी रही। अब नर्सेंस काम पर लौट आई हैं। हड़ताल के दौरान भी नर्सों ने मरीजों का ख्याल रखते हुए अपने विरोध का प्रदर्शन किया। एक घंटे तक मरीजों की सेवा करने के लिए सुबह 8 बजे अस्पताल पहुंचने के बाद इन नर्सों ने अपना आंदोलन जारी  रखते थे।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. रीना राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग में विगत 7 वर्षों से कार्यरत नर्सिंग स्टाफ के वेतन ग्रेड, वेतन अनियमितता एवं नर्सिंग भत्ते में कई प्रकार की अनियमितताएं हो रही हैं। 2018 में वेतन अंतर को खत्म करने के लिए गठित आयोग की सिफारिशों को भी लागू नहीं किया गया, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए हड़ताल आयोजित की गई थी। नर्सें चाहती हैं कि वस्त्र भत्ता, नर्सिंग भत्ता जैसे बुनियादी अधिकारों से इनकार नहीं किया जाए। डॉ. रीना राजपूत ने कहा कि 4 फरवरी की दोपहर से सभी नर्स पूरी तरह से काम पर लौट आईं है और विज्ञापन के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराया गया है।

यूनियन ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे सभी 15 फरवरी को सामूहिक अवकाश लेंगे। इस दिन अस्पताल में कोई भी नर्स काम नहीं करेंगे। इसके बावजूद भी अगर सरकार इनकी मानगो को पूरा नहीं करती तो 15 मार्च से ये सभी नर्सें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button