कोरोना अलर्ट : फिर मिले दो कोरोना संक्रमित, सात पहुंची मरीजों की संख्या
बिलासपुर : एक बार फिर जिले में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते चार दिन से रोज मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को दो नए मरीज की पहचान की गई है। मौजूदा स्थिति में जिले में सक्रिय मरीज की संख्या सात हो चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर जिलेवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
गुरुवार को जिले में संचालित होने वाले सभी कोरोना जांच सेंटर को मिलाकर कुल 116 कोरोना संदेही जांच कराने के लिए पहुंचे। इसमें से 29 संदेही जांच कराने के लिए सिम्स पहुंचे थे। जिसमें से दो मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली। दोनों मरीज शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं।
मालूम हो अब हर दिन औसतन एक से दो मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे पहले बुधवार को एक, मंगलवार को दो, सोमवार को एक मरीज मिल चुके हैं। वहीं एक मरीज पिछले सप्ताह मिला है। बीते माह 21 दिसंबर को एक मरीज मिला था। इस तरह से मरीजों की संख्या धीमी रफ्तार से बढ़ रही है।
ऐसे में सीएमएचओ डा़ राजेश शुक्ला ने कोरोना नियंत्रण टीम को ज्यादा से ज्यादा सेंपल लेकर लोगों की कोरोना जांच करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मरीज खोजकर उनका उपचार किया जा सके और इसी के माध्यम से कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सके। कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है। वहीं जिलेवासियों को सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। साथ ही जिस किसी में भी कोरोना लक्षण मिल रहें, तो उन्हें तत्काल कोरोना जांच कराने की सलाह दी जा रही है।