live : छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर, बहुमत से आगे निकली भाजपा, सीएम बघेल सहित कई दिग्‍गज पीछे

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में नई सरकार गठन करने का जनादेश रविवार को आएगा। प्रदेश की 90 सीटों के लिए दो चरणों में हुए मतदान में 1.55 करोड़ मतदाताओं के द्वारा डाले गए मतों से यह तय हो जाएगा कि प्रदेश की सत्ता किसके हाथ लगती है। इसके साथ ही 1,181 प्रत्याशियों के भाग्य का भी निर्णय होगा।

रमन सिंह बोले- चुनावी नतीजे मोदी की गारंटी पर मुहर

छत्‍तीसगढ़ में वोटों की गिनती में भाजपा की बढ़त पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, शुरुआती राउंड की गणना के अनुसार भाजपा राज्य की सत्ता की ओर बढ़ती दिख रही है। चुनावी नतीजे पार्टी के घोषणा पत्र में पीएम मोदी जी की गारंटी पर जनता के भरोसे पर मुहर लगा रहे हैं।

बेमेतरा जिले में भाजपा दो सीट और कांग्रेस एक सीट से आगे

बेमेतरा जिले में चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। बेमेतरा जिले में भाजपा दो सीट और कांग्रेस एक सीट से आगे चल रही है। बेमेतरा सीट से आशीष छाबड़ा 537 मतों से आगे चल रहे हैं। साजा विधानसभा से अब तक लगभग 1364 मतों से ईश्वर साहू बढ़त बनाए हुए हैं। नवागढ़ विधानसभा से दयाल दास बघेल 1364 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।

रायपुर में भाजपा पांच सीटों पर आगे

छत्‍तीसगढ़ में डाक मत पत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद अब ईवीएम से मतों की काउंटिंग शुरू हो गई है। रायपुर जिले के सात विधानसभा सीटों में पोस्टल बैलेट के अब तक आए रुझान में भाजपा पांच सीटों में आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस केवल दो सीटों में आगे है।

रायपुर जिले के 7 विधानसभा में कौन कहां आगे

रायपुर पश्चिम – राजेश मूणत (भाजपा) आगे

रायपुर उत्तर – पुरंदर मिश्रा (भाजपा) आगे

रायपुर दक्षिण – बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा) आगे

रायपुर ग्रामीण – पंकज शर्मा (कांग्रेस) आगे

धरसींवा – अनुज शर्मा (भाजपा) आगे

आरंग – डॉ. शिव कुमार डहरिया (कांग्रेस) आगे

अभनपुर – इंद्रकुमार साहू (भाजपा) आगे

 छत्‍तीसगढ़ में 56 सीटों पर भाजपा आगे

मतगणना के पहले ढाई घंटे में छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर देखा जा रहा है। रुझान में भाजपा को जबरदस्‍त बढ़त मिलती दिख रही है। इस समय 90 सीटों में से 56 सीट में भाजपा और 32 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। 2 सीटों पर अन्य आगे चल रही है। वहीं मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्री पीछे चल रही है।

Back to top button

This will close in 20 seconds