इजरायल ने गाजा सीमा पर जुटाए 1 लाख सैनिक, हमास पर महाप्रहार की तैयारी, हिज्‍बुल्‍ला ने भी दी धमकी

तेलअवीव: इजरायल ने अपने 700 नागरिकों की मौत के बाद हमास के खिलाफ जोरदार प्रहार की तैयारी कर ली है। इजरायल ने गाजा सीमा के पास 1 लाख सैनिकों को इकट्ठा कर लिया है। इजरायल की सेना का इरादा गाजा में घुसकर हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर शिकार करने का है। हमास से जंग के लिए इजरायल ने अपने रिजर्व सैनिकों को भी मोर्चे पर बुला लिया है। इजरायल ने ऐलान किया है कि वह हमास की सेना को पूरी तरह से खत्‍म करके रहेगी ताकि भविष्‍य में वो कभी भी हमला करने की सोच न सकें। वहीं हमास पर जमीनी कार्रवाई की आशंका के बीच लेबनान के हिज्‍बुल्‍ला ने इजरायल को धमकी दी है।

इजरायल की सेना के एक प्रवक्‍ता ने कहा कि उनके देश ने हमास के साथ जारी युद्ध को देखते हुए 1 लाख रिजर्व सैनिकों को इकट्ठा किया है। इन सैनिकों को अभी दक्षिणी इजरायल में इकट्ठा किया गया है। इसके अलावा इजरायल  ने बड़े पैमाने पर टैंक और अन्‍य घातक हथियार भी जमा कर लिए हैं। इजरायली सेना ने कहा कि हमारा काम यह सुनिश्चित करना होगा कि इस युद्ध के बाद हमास के पास कोई भी सैन्‍य क्षमता न रहे ताकि वह इजरायल के नागरिकों को धमका न सके।

गाजा से हमास को खत्‍म करने की तैयारी

इजरायली सेना ने कहा कि इसके अलावा हम यह भी सुनिश्चित करेंगे हमास गाजा पट्टी में भी शासन नहीं कर सके। उसने कहा कि इजरायल की सेना अभी उन आतंकियों को ठिकाने लगा रही है जो इजरायल में घुस गए थे। इस बीच इजरायल की सेना लगातार फलस्‍तीनी इलाकों में भारी बमबारी कर रही है। इजरायली हमले के बाद कई इलाके कब्रिस्‍तान में बदल गए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेजामिन नेतन्‍याहू ने कहा है कि हमें लंबे और कठिन युद्ध के लिए तैयार रहना होगा। उधर, हमास ने दावा किया है कि वह इजरायल के अल अक्‍सा मस्जिद और पश्चिमी किनारे में की गई कार्रवाई का बदला ले रहा है।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह खूनी संघर्ष लंबा चलने वाला है। एक इजरायली विशेषज्ञ इफ्रेम इनबार ने कहा कि इजरायल अब गाजा पर पूरी तरह से हमला बोल सकता है। इसके बाद इजरायल की सेना हमास को गाजा में सत्‍ता से उखाड़ फेकने का प्रयास करेगी। उन्‍होंने कहा कि पीएम नेतन्‍याहू ने अपने बयान में इसके संकेत दिए हैं। इजरायल हवाई हमले में हमास के नेतृत्‍व को तितर बितर करने के बाद जमीनी हमला करेगा। इस बीच ईरान ने इजरायल को जमीनी हमला करने को लेकर चेतावनी दी है। ईरान के करीबी हिज्‍बुला ने तो लेबनान की सीमा से हमले भी शुरू कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button