नशे में धुत युवक ने मोबाइल की दुकान में घुसकर दिखाई चाकू, विडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर : जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र मे एक युवक दुकान पर चाकू लेकर पहुंचा और काउंटर पर चाकू मारने लगा। घटना से ग्राहक और दुकानदार दहशत मे आ गये जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले मे तारबहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
तारबाहार थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया की पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिला था जिसमें एक युवक मोबाइल दुकान के भीतर पहुंचकर उसके काउंटर में चाकू मार रहा था इसके साथ ही मोबाइल पर चाकू से वार करते हुए उसे तोड़ते भी वीडियो में दिख रहा था जिसके कारण आसपास के ग्राहक और कर्मचारी दहशत में आ गए थे।
जब इस वीडियो की जांच कराई गई तो पता चला कि यह वीडियो बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड राजीव प्लाजा के पास स्थित एक मोबाइल दुकान का था। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया। जिसमें पता चला कि मिनी बस्ती के रहने वाले समीर कुमार डिंडोरे पिता विष्णु प्रसाद को पकड़ा गया। जिसके पास से बटन दार चाकू जब्त किया है। बताया जा रहा है की घटना के समय युवक नशे की हालत मे था हालांकि पुलिस से उसने माफी मांगी बहरहाल मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।