heml

CG : अब हनीट्रैप के जाल में फंसे ये IAS अफसर! हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में की है शादी

रायपुर। हाल ही में आईपीएस अधिकारी से शादी कर चर्चा में आए आईएएस अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। एक तलाकशुदा महिला ने आईएएस अधिकारी को अपने मोहजाल में फंसा लिया। जिसके बाद वह धमकी देकर ब्लैकमेल कर कह रही है। शादी नहीं करने पर 1.50 करोड़ रुपये की डिमांड की। ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़ित आईएएस अधिकारी ने मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुहाना थानाधिकारी दिलीप कुमार खदाव के अनुसार मानसरोवर मुहाना निवासी युवराज मरमट (34) ने शिकायत में बताया कि काफी समय पहले उनकी मुलाकात एक महिला से हुई थी। दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहने के दौरान दोनों में दोस्ती हुई। मगर अब महिला उनको हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी है।

बता दें कि ट्रेनी आईएएस अफसर युवराज को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पहली पोस्टिंग मिली है। वह बतौर सहायक कलेक्टर के पद काम कर रहे हैं। उन्होंने 21 अगस्त को 2022 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अफसर पी. मोनिका से कोर्ट मैरिज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button