12 दिसंबर को चिरंजीवी और राम चरण ने अपने इंस्टा हैंडल से इस खबर की पुष्टि की और लिखा, ‘श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। प्यार और आभार के साथ सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेली, शोभना और अनिल कामिनेनी।’
बता दे की राम चरण और उनकी पत्नी उपासना की शादी को दस साल हो गए है , और दस साल बाद उन्हें संतान का सुख प्राप्त होने जा रहा है। बता दें कि आरसी और उपासना कॉलेज में एक-दूसरे से मिले थे। वे एक साल की डेटिंग के बाद 14 जून 2012 को शादी के बंधन में बंध गए। एक-दूसरे का जश्न मनाने से लेकर सार्वजनिक रूप से देखभाल करने और प्यार का इज़हार करने तक, राम और उपासना हमें कई तरह से शादी के गोल्स देते हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि जिस दिन वे इस दुनिया में अपने छोटे से बच्चे का स्वागत करेंगे, उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा।