भारत व अमेरिका के रिश्ते सकारात्मक रणनीतिक नतीजे वाले, जॉन फाइनर ने कहा- हम बहुत गहराई से जुड़े

वाशिगठन : अमेरिका में पीएम मोदी की राजकीय यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा, इस दौरे के जरिये अमेरिका यह संदेश देना चाहता है कि भारत-अमेरिका में ‘सकारात्मक रणनीतिक परिणाम’ वाले संबंध हैं। उसने कहा, हमें लगता है कि हम बहुत गहराई से जुड़े हुए हैं और कई वैश्विक मुद्दों पर एक-दूसरे के बेहद करीब आ रहे हैं। बता दें, मोदी 21 जून को 3 दिनी यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचेंगे।

अमेरिका भारत व्यापार परिषद के वार्षिक ‘भारत विचार सम्मेलन’ के दौरान व्हाइट हाउस में प्रधान राष्ट्रीय उप सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा कि वर्षों से प्रशासनों के बीच संबंधों को मजबूत करने के बाद अमेरिका-भारत साझेदारी पहले से कहीं अधिक गहरी और मूल्यवान हुई है। उन्होंने कहा, हम कई तरीकों से दोनों देशों के लोगों को लाभान्वित कर सकते हैं।

बहुप्रतीक्षित ड्रोन सौदे को लेकर रक्षा मंत्रालय ले सकता है फैसला

अमेरिका के साथ बहुप्रतीक्षित प्रीडेटर ड्रोन सौदे को लेकर रक्षा मंत्रालय बृहस्पतिवार को फैसला ले सकता है। सूत्रों की मानें तो मोदी के अमेरिका यात्रा से पहले व्हाइट हाउस और पेंटागन ने इस सौदे पर भारत से उसका रुख पूछा है। प्रारंभिक सौदे के अनुसार दोनों देशों के बीच हथियारों समेत 30 प्रीडेटर ड्रोन की खरीद पर बातचीत हुई थी।

मोदी की यात्रा दो दशकों के लिए संबंधों को संस्थागत स्वरूप देगी : रिचर्ड वर्मा

शीर्ष भारतीय-अमेरिकी नेता रिचर्ड वर्मा ने कहा कि मोदी की यात्रा दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच अगले दो दशक के लिए सहयोग बढ़ाने और उसे संस्थागत स्वरूप देने को लेकर है। प्रबंधन और संसाधन संबंधी मामलों के उप विदेश मंत्री ने कहा कि यह यात्रा ‘सही समय’ पर हो रही है।

निजी पूंजी लुभाने में मदद के लिए काम कर रहा अमेरिका : वित्त मंत्री येलेन

अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि भारत को बुनियादी ढांचे का अंतर रोकने के लिए अमेरिका और अधिक निजी क्षेत्र की पूंजी को आकर्षित करने में मदद करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने  जोर दिया, दोनों देश नवाचार नई प्रौद्योगिकियों की लागत घटाने में मदद कर सकते हैं।

प्रौद्योगिकी भागीदारी बढ़ाने का मौका : रायमोंडो

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने कहा, पीएम मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका वाणिज्यिक-रणनीतिक प्रौद्योगिकी भागीदारी को आगे बढ़ाने का मौका होगी। उन्होंने इंडिया आइडियाज शिखर बैठक में कहा, यह यात्रा रक्षा, सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला, स्वच्छ ऊर्जा व अंतरिक्ष भागीदारी को बढ़ाने का भी मौका होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button