‘जुर्म’ के सेट से शुरू हुई थी कुमार सानू और मीनाक्षी शेषाद्रि की लव स्टोरी, सेक्रेटरी ने खोली थी सिंगर की पोल

मुंबई : ‘थ्रोबैक थर्सडे’ सीरीज में हम बॉलीवुड के गलियारों में पनपी ऐसी प्यार की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके कारण खूब हंगामा मचा था। इस कहानी में 90 के दशक की टॉप हीरोइन मीनाक्षी शेषाद्रि और टॉप के सिंगर कुमार सानू थे। कुमार सानू यानी केदारनाथ भट्टाचार्य का नब्बे के दशक में खूब जलवा था। एक के बाद एक कई हिट गानों से कुमार सानू ने खुद को लीड सिंगर्स में स्थापित कर लिया था। उसी दौरान उनकी मुलाकात एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि से हुई। कुमार सानू और मीनाक्षी शेषाद्रि के बीच अफेयर की बयार शुरू हुई, जो वक्त के साथ और तेज हो गई। लेकिन इस पर खूब हंगामा मचा। वह इसलिए क्योंकि कुमार सानू पहले से ही शादीशुदा थे।

Kumar Sanu की निजी जिंदगी हमेशा से ही राडार में रही। उन्होंने दो-दो शादियां कीं और कई एक्ट्रेसेस के साथ नाम भी जुड़ा। कुमार सानू ने 1980 में पहले रीता भट्टाचार्य से शादी की थी। शादी के बाद दोनों तीन बच्चों के पैरेंट्स बने। लेकिन कुछ समय बाद कुमार सानू और उनकी पत्नी के बीच खटपट शुरू हो गई, और फिर 1994 में उन्होंने तलाक ले लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीता भट्टाचार्य को शक था कि पति कुमार सानू का किसी और महिला के साथ चक्कर चल रहा है।

कुमार सानू के बेटे ने कही थी यह बात

कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने भी ‘बिग बॉस 14’ में जैस्मिन भसीन के साथ खुलासा किया था कि जब वह 6 महीने के थे तो पापा कुमार सानू ने उन्हें किसी और महिला से अफेयर के कारण छोड़ दिया था। उस दौरान कुमार सानू का नाम पहले एक्ट्रेस कुनिका लाल के साथ जुड़ा, और फिर मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ डेटिंग की खबरें आने लगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ कथित अफेयर के कारण ही कुमार सानू का पहली पत्नी से तलाक हुआ था।

मीनाक्षी संग अफेयर पर यह बोले थे कुमार सानू

हालांकि कुमार सानू ने दो साल पहले बातचीत में कहा था कि उनका मीनाक्षी के साथ कोई अफेयर नहीं था। बल्कि किसी और ने उनका नाम उछाला था, ताकि वह खुद अपना नाम छुपा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button